ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन 2016 के सामाजिक क्रांति से शुरू हुआ एक सामाजिक संगठन है। युवाओं के जोश, उत्साह और बुजुर्गों के मार्गदर्शन में इस संगठन ने पूरे भारतवर्ष में अपनी अलग पहचान बनाई है। समाज के सभी वर्गों में विश्वसनीयता कायम करने के साथ साथ सभी को एकजुट करने में एक अहम भूमिका निभा रही हैं। लगभग 4 वर्षों तक बिना रजिस्ट्रेशन का इस संस्था ने सफलतापूर्वक कार्य करते हुए मार्च 2020 में ऑल इंडिया स्तर पर अपना रजिस्ट्रेशन (255-2020) प्राप्त किया। लोग प्यार से इस संगठन को इसके संक्षिप्त नाम –आईसा- से भी जानते है।
शिक्षा-रोजगार-स्वाभिमान का मशाल (लक्ष्य) लिये आईसा के क्रांतिवीर लगातार कार्यक्रम और बैठकों के माध्यम से समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। संगठन पंचायत, प्रखंड, जिला, राज्य स्तर पर कमिटी का गठन कर वहाँ के समस्याओं का समाधान करने का काम कर रही है।
वैसे तो चंद्रवंशियों की बहुलता वाला क्षेत्र बिहार और झारखंड है लेकिन आईसा संगठन देश के सभी राज्यों में बसे या कार्यरत चंद्रवंशियों को एकजुट कर एक मंच पर लाना तथा उनके बीच समन्वय, जान-पहचान और आपसी भाईचारा व्यवस्थित करने को निरंतर प्रयासरत है।
सरकारी, गैर सरकारी योजनाएँ, सूचनाएँ तथा अवसरों को गाँवों और जरूरतमंद लोगों तक उपलब्ध माध्यमों द्वारा पहुंचाना साथ ही साथ शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ के प्रति मदद एवं जागरूकता फैलाने का काम कर रही है। शिक्षित करने और समाज को सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास इस संगठन द्वारा किया जा रहा है।
We promised that helping our society development and learn through fun and creativity.
Join Us